सहारनपुर
सहारनपुर परिक्षेत्र में हुई जनसुनवाई डीआईजी अभिषेक सिंह ने जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर । शासन के निर्देशों के क्रम में परिक्षेत्र सहारनपुर कार्यालय में आज जनसुनवाई आयोजित की गई जिसमें पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र सहारनपुर अभिषेक सिंह ने आमजन की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना जनसुनवाई के दौरान उपस्थित लोगों ने विभिन्न समस्याओं से संबंधित प्रकरण रखे जिन पर डीआईजी ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए
अभिषेक सिंह ने स्पष्ट कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान में किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और शिकायतकर्ता को प्रगति की जानकारी भी नियमित रूप से उपलब्ध कराई जाए
जनसुनवाई के माध्यम से पुलिस और जनता के बीच संवाद मजबूत करने तथा समस्याओं के त्वरित समाधान का लक्ष्य रखा गया है







