सोशल मीडिया पर दुरुपयोग रोकने के लिए ऑपरेशन डिजिटल मनबड की शुरुआत सहारनपुर पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर कसा शिकंजा


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर । सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी अवैध असलाह का प्रदर्शन जातिगत और धार्मिक आपत्तिजनक टिप्पणियां तथा महिलाओं के संबंध में अश्लील सामग्री पोस्ट कर समाज में भय और वैमनस्य फैलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सहारनपुर पुलिस ने ऑपरेशन डिजिटल मनबड नामक विशेष अभियान शुरू किया है जिसमें सोशल मीडिया पर सक्रिय असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी
अभियान के तहत एक विशेष टास्क फोर्स गठित करने की तैयारी है जो सोशल मीडिया अकाउंट्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की गहन निगरानी करेगी टास्क फोर्स आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने वाले मनबड तत्वों की पहचान करेगी और उनके आपराधिक इतिहास की जांच कर आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट तैयार करेगी
अभियान का प्रमुख उद्देश्य सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक गतिविधियों पर रोक लगाना महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा सुनिश्चित करना समाज में शांति और सौहार्द कायम रखना तथा साइबर अपराधियों की त्वरित पहचान करना है सहारनपुर पुलिस लंबे समय से सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर नजर बनाए हुए है और अब इस विशेष अभियान के जरिये डिजिटल अपराधों पर कड़ाई से नियंत्रण किया जाएगा
पुलिस ने जनसहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यदि किसी को सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री दिखाई दे तो तुरंत स्थानीय पुलिस या साइबर सेल को सूचित करें सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी







