

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पटपड़गंज के डॉक्टरों ने 67 वर्षीय सहारनपुर निवासी अनीता जैन का सफल उपचार कर उन्हें फिर से चलने में सक्षम बनाया। वह पिछले आठ महीनों से लगातार बढ़ते कमर दर्द और पैरों में सुन्नपन से परेशान थीं। लंबे समय तक आराम, फिजियोथेरेपी और दवाओं के बावजूद स्थिति में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने मिनिमली इनवेसिव स्पाइन सर्जरी (MISS) तकनीक से उपचार किया। छोटे चीरे और विशेष उपकरणों से की जाने वाली यह आधुनिक तकनीक मरीज को कम दर्द और तेज़ रिकवरी का लाभ देती है।
मैक्स हॉस्पिटल पटपड़गंज के न्यूरोसर्जरी विभाग के प्रिंसिपल डायरेक्टर अमिताभ गोयल ने बताया कि एमआरआई जांच में सर्जरी आवश्यक पाई गई। MISS तकनीक से मांसपेशियों को कम नुकसान होता है, ब्लड लॉस बेहद कम रहता है और ऑपरेशन के बाद दर्द न के बराबर होता है। सर्जरी पूरी तरह सफल रही और मरीज अगले ही दिन चलने लगीं। कुछ ही दिनों में उन्हें बिना किसी जटिलता के अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई।
अमिताभ गोयल ने बताया कि MISS तकनीक स्लिप्ड डिस्क, नर्व कंप्रेशन, स्पाइनल स्टेनोसिस और स्पाइनल अस्थिरता जैसी समस्याओं में अत्यंत लाभदायक है। समय पर जांच और उपचार से स्थायी नर्व डैमेज से बचाव संभव है।
सहारनपुर के मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वह प्रत्येक महीने के चौथे बुधवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक श्याम ऑर्थोपेडिक मेमोरियल हॉस्पिटल में ओपीडी सेवाएं भी प्रदान करेंगे।
मैक्स हॉस्पिटल पटपड़गंज उन्नत तकनीक और विशेषज्ञता के साथ बेहतर, सुरक्षित और रोगी-केंद्रित स्पाइन केयर उपलब्ध करा रहा है, जिससे मरीज तेजी से अपनी सामान्य दिनचर्या में लौट पा रहे हैं।







