सहारनपुर
सहारनपुर में बिना नंबर प्लेट वाले खनन वाहनों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आशीष तिवारी के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात के पर्यवेक्षण में व्यापक अभियान चलाया गया। यातायात प्रभारी अमित तोमर के नेतृत्व में बिना नंबर प्लेट चल रहे भारी खनन वाहनों के विरुद्ध सख्त चालानी कार्रवाई की गई।

अभियान के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली व अन्य भारी वाहनों पर सुरक्षा के मद्देनज़र रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए, ताकि धुंध एवं रात के समय दुर्घटनाओं की आशंका कम हो सके। यातायात विभाग ने स्पष्ट किया कि बिना नंबर प्लेट व सुरक्षा मानकों का पालन न करने वाले वाहनों पर आगे भी इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।







