मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिला कारागार में कैदियों का जाना स्वास्थ्य हाल, दिया बेहतर उपचार का निर्देश

[
शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। अपर मुख्य स्वास्थ्य सचिव, परिवार एवं स्वास्थ्य सेवाएं, उत्तर प्रदेश के निर्देशों के अनुपालन में आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार ने जिला कारागार में पहुंचकर कैदियों के स्वास्थ्य की स्थिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जेल अस्पताल और ओपीडी का भ्रमण किया तथा स्वयं कैदियों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य एवं उपचार की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कैदियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और रोगों की रोकथाम प्राथमिकता है। सीएमओ ने जेल अस्पताल स्टाफ को निर्देश देते हुए कहा कि समय-समय पर विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएं तथा सभी कैदियों का रोटेशन के आधार पर स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित किया जाए, ताकि कोई भी बीमार बिना उपचार के न रहे। उनके साथ जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सर्वेश कुमार सिंह और जेल अधीक्षक डॉ. सत्य प्रकाश सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही। इस निरीक्षण अभियान में जेल चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीण पुंडीर, डॉ. नासिर खान, वरिष्ठ फार्मासिस्ट सुनील डोबवाल, जेल फार्मासिस्ट दिनेश सजवाल, वरिष्ठ क्षय रोग लैब पर्यवेक्षक एम.पी. सिंह चावला और वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक अशोक पंवार मौजूद रहे। वहीं प्रशासनिक टीम से जेलर प्रशांत उपाध्याय, डिप्टी जेलर विजय गौतम और गुंजन लोहान साथ रहे।







