देहात कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, एक नशा तस्कर किया काबू
आरोपी के कब्जे से 1 लाख 20 हजार रूपए कीमत का 12 किग्रा गांजा किया बरामद


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। थाना देहात कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12 किलो अवैध गांजा बरामद करने में सफलता हासिल कर ली। बरामद गांजा की अनुमानित लागत लगभग एक लाख बीस हजार रूपए बताई जा रही है। सहायक पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार यादव ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिषेक सिंह की पहल पर तीनों जनपदों में आॅपरेशन सवेरा-2.0 नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के थाना देहात कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक सूबेसिंह व उपनिरीक्षक संजय राणा के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान एक शातिर नशा तस्कर गरीब साहनी पुत्र पवित्र साहनी निवासी ग्राम भरौली थाना सिंगवाड़ा जिला दरभंगा हाल निवासी मौहल्ला गोविंदगढ़ आजा कालोनी मलिन बस्ती थाना कोतवाली देहरादून उत्तराखंड को स्मार्ट कालोनी बेहट रोड से दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 12 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद कर लिया। एएसपी श्री यादव ने बताया कि दबोचे गए नशा तस्कर ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि मैं गांजा सप्लाई करने का काम करता हूं। इस काम में मुझे मोटी कमाई होती है। यह गांजा में दरभंगा बिहार से किसी अनजान व्यक्ति से लेक आया हूं जिसे मैं यहां बेचने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी का एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20(बी) के तहत चालान काटकर जेल भेज दि
या।







