सहारनपुर

विशेष पुनरीक्षण अभियान: मंडलायुक्त ने मतदेय स्थलों का किया निरीक्षण

गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन, नो मैपिंग और एएसडी की प्रगति की समीक्षा बीएलओ को 11 दिसंबर तक हर हाल में कार्य पूर्ण करने के निर्देश

शहरी चौपाल ब्यूरो 

सहारनपुर। विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत मंडलायुक्त डॉ. रूपेश कुमार ने मंगलवार को मतदेय स्थल संख्या 172, 173 तथा 369 से 381 तक का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन, नो मैपिंग और एएसडी से संबंधित कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।

मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि बीएलओ सभी गणना प्रपत्रों का सटीक मिलान कर लें और राजनैतिक दलों के बीएलए को एएसडी की प्रति समय से उपलब्ध कराएं, ताकि अंतिम ड्राफ्ट पब्लिकेशन के समय किसी प्रकार की त्रुटि न रहे। उन्होंने कहा कि छूटे हुए मतदाताओं के फॉर्म-6 नियमानुसार भरवाकर समस्त प्रक्रिया को पूरी गंभीरता से समय पर पूर्ण किया जाए।

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय खलासी लाइन, रेलवे कॉलोनी स्थित मतदेय स्थल 172 व 173 तथा जे.वी. जैन कॉलेज सहारनपुर में स्थित भाग संख्या 369 से 381 का जायजा लिया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विधानसभाओं में निर्वाचक नामावलियों का त्रुटिरहित विशेष पुनरीक्षण, ईसीआई नेट, डिजिटाइजेशन और नो मैपिंग से जुड़े सभी बिंदुओं का कार्य 11 दिसंबर तक शत-प्रतिशत पूरा होना चाहिए।

निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त रमेश यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष बहादुर सिंह, एसडीएम सदर सुबोध कुमार तथा तहसीलदार सदर जसमेंद्र उपस्थित रहे।

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!