नानौता कप 2025: बंदूगढ़ ने वार्ड 9 को हराकर फाइनल में बनाई जगह, आज होगा रोमांचक फाइनल मुकाबला


शहरी चौपाल ब्यूरो
नानौता। किसान सेवक इंटर कॉलेज के खेल मैदान में चल रहे नानौता कप क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में बंदूगढ़ और वार्ड नंबर 9 की टीम के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला। दर्शकों से भरे मैदान में वार्ड 9 के कप्तान हर्ष ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बंदूगढ़ की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। शाहरूख उर्फ मुन्ना ने दमदार 60 रन और नदीम ने नाबाद 49 रन की बेहतरीन पारी खेलकर टीम का स्कोर 187 रन तक पहुंचाया। जवाब में वार्ड 9 की ओर से शोबी ने 66 रन और सोनी ने 33 रन की उम्दा पारी खेलते हुए मैच को आखिरी ओवर तक पहुंचाया।
आखिरी ओवर में बंदूगढ़ के कप्तान शौकीन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए और मैच का रुख अपनी टीम की ओर मोड़ दिया। इसी के साथ बंदूगढ़ की टीम ने वार्ड नंबर 9 को हराकर नानौता कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। लगातार शानदार प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ द मैच का खिताब एक बार फिर शाहरूख उर्फ मुन्ना के नाम रहा।
आज होगा फाइनल मुकाबला — यूट्यूब पर होगा लाइव प्रसारण
नानौता कप का बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबला आज बंदूगढ़ क्रिकेट टीम और वार्ड नंबर 13 की टीम के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाते हुए अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई है।
टूर्नामेंट आयोजक मोहम्मद अफजल खान ने बताया कि नगर में युवाओं के बीच बढ़ते नशे के प्रभाव को देखते हुए इस टूर्नामेंट का आयोजन कराया गया है ताकि युवाओं को नशे से दूर रखते हुए खेलों की ओर प्रेरित किया जा सके।
विजेता टीम को ₹11,000 का नकद पुरस्कार और ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को ₹5,000 का इनाम दिया जाएगा। फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में रालोद नेता सलीम कुरैशी, बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जगपाल सिंह तथा आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य राव मौसम अली शिरकत करेंगे।
नगर के सभी वार्डों की टीमों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। फाइनल में जगह बनाने वाली दोनों टीमें — ग्राम बहादुरगढ़ (नानौता देहात) और वार्ड नंबर 13 — आज मंगलवार सुबह किसान सेवक इंटर कॉलेज के खेल मैदान में भिड़ेंगी, जिसका सीधा प्रसारण एक यूट्यूब चैनल के माध्यम से किया जाएगा।







