रामपुर मनिहारान पुलिस ने हत्या का खुलासा: दो वांछित आरोपी गिरफ्तार, आलाकत्ल कैंची बरामद


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। थाना रामपुर मनिहारान पुलिस ने 30 नवम्बर को हुई हत्या की घटना का सफल खुलासा करते हुए दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल कैंची भी बरामद कर ली।
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने बताया कि वादी सर्वेश पुत्र कर्म सिंह निवासी नल्हेड़ा गुर्जर की तहरीर पर पंकज सहित तीन आरोपियों के खिलाफ पत्नी पर कैंची से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने और इलाज के दौरान उसकी मृत्यु होने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था।
मुखबिर की सूचना पर दबोचे गए आरोपी
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम यादव तथा उपनिरीक्षक अरुण कुमार और विपिन कुमार की टीम ने मुखबिर की सूचना पर नल्हेड़ा गुर्जर स्थित घसौती मार्ग के पास से वांछित आरोपी पंकज पुत्र सेवाराम और सतीश पुत्र प्रेम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपराध स्वीकार करते हुए घटना में प्रयुक्त कैंची भी बरामद कराई।
आपसी कहासुनी बनी हत्या का कारण
पूछताछ में आरोपी पंकज ने बताया कि वादी सर्वेश कई दिनों से काम पर नहीं आ रहा था। इसके चलते सर्वेश की पत्नी ने उसकी बेटी से पिता को काम पर भेजने को कहा। यह बात सर्वेश की पत्नी आशा तक पहुँची। बाद में दर्जी की दुकान के पास खड़े पंकज से आशा की कहासुनी हो गई और उसने आरोपी की पत्नी के बारे में अपशब्द कहे। आवेश में आकर पंकज ने कैंची से आशा पर हमला कर दिया और उसे मृत समझकर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
—







