मतदाता सूची शुद्धिकरण आयोग के निर्देश पर जारी: सुरेश राणा
मोदी-योगी नेतृत्व में भारत तेजी से बन रहा आर्थिक शक्ति: पूर्व मंत्री


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश राणा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची शुद्धिकरण अभियान जारी है और इस प्रक्रिया का विरोध करने वाले उसके परिणामों को भली-भांति समझ चुके हैं। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारत विश्व की बड़ी आर्थिक ताकत बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। पूर्व मंत्री सुरेश राणा रविवार को गांधी पार्क स्थित जन्म सभागार में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूर्व में कुछ राजनीतिक दल अशुद्ध मतदाता सूची के आधार पर चुनाव लड़ते थे, इसलिए अब शुद्धिकरण से उन्हें आपत्ति हो रही है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में प्रदेश में अब तक रिकॉर्ड स्तर के विकास कार्य हुए हैं। पिछले आठ वर्षों में सहारनपुर सहित प्रदेश में विकास की गति अभूतपूर्व रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार जनपद का भ्रमण कर विकास कार्यों को गति प्रदान कर रहे हैं। मौलाना महमूद मदनी के बयान पर टिप्पणी करते हुए राणा ने कहा कि जो लोग समाज में विभाजन और वैमनस्य की भाषा बोलते हैं, वे राष्ट्रहित में नहीं हो सकते। विशेषकर शिक्षण संस्थान चलाने वाले व्यक्तियों को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए जो समाज में विघटन या तनाव पैदा करते हों। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है और आने वाला समय भारत को विश्व की प्रमुख आर्थिक शक्ति के रूप में स्थापित करे
गा।






