सहारनपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, सर्किट हाउस रोड पर आवागमन रहा पूरी तरह बंद


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहारनपुर दौरे को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था अभूतपूर्व रूप से कड़ी दिखी। शनिवार को सुबह से ही पुलिस लाइन से लेकर हसनपुर चौक और शुगर मिल चौराहे तक पुलिस बल और अधिकारियों का व्यापक जमावड़ा नजर आया। पूरे मार्ग पर सुरक्षा तैनाती के साथ-साथ नगर निगम द्वारा सड़कों पर पानी का छिड़काव किया गया और मार्ग के किनारे लगे पेड़ों तक को धुलवाया गया।
जिला प्रशासन और पुलिस महकमा मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पूर्ण रूप से सतर्क और सक्रिय दिखा। पुलिस लाइन से सर्किट हाउस तक कई स्तरों पर सुरक्षा तैनाती की गई थी। वाहन चेकिंग के साथ–साथ संदिग्ध व्यक्तियों की गहन तलाशी ली गई। मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक स्थल पर तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया था जहां प्रवेश करने वाले अथितियों की स्कैनिंग और तलाशी अनिवार्य कर दी गई थी।
मुख्यमंत्री के इस अचानक दौरे से अधिकारी से लेकर आम नागरिक तक चकित दिखाई दिए। सर्किट हाउस के मुख्य द्वार पर पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले रहे। उन्होंने कवरेज के लिए पहुंचे मीडियाकर्मियों से भी निर्धारित क्षेत्र में ही खड़े होकर रिपोर्टिंग करने का अनुरोध किया।
सबसे अधिक प्रभाव आवागमन पर पड़ा। मुख्यमंत्री के बैठक में रहने के दौरान हसनपुर से शुगर मिल की ओर जाने वाले मार्ग, विशेषकर सर्किट हाउस रोड पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई थी, जिससे आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार यह प्रतिबंध आवश्यक सुरक्षा मानकों के तहत लगाया गया था।
मुख्यमंत्री की बैठक पूरी होने के बाद ही धीरे–धीरे आवाजाही को सामान्य किया गया।







