सहारनपुर

संयम, क्षमा और कल्याणकारी भाव रखने वाला जीव ही भविष्य मेंबनता है तीर्थंकर: मुनि प्रणम्य सागर महाराज

शहरी चौपाल ब्यूरो 

सहारनपुर। श्री दिगंबर जैन मंदिर चन्द्र नगर में आयोजित छ दिवसीय पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत निर्मित भव्य काशी नगरी में रविवार को आयोजित मांगलिक कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर मुनि प्रणम्य सागर महाराज ने तीर्थंकर प्रभु के गर्भ कल्याणक पर आधारित भावनात्मक प्रसंग सुनाकर भक्त समुदाय को शुद्ध भावों का संदेश दिया। मुनि श्री ने कहा कि तीर्थंकर के जीव के गर्भ में आने से छरू माह पूर्व देव लोक में उत्सव जैसा वातावरण होता है और पूरे संसार में प्रतिदिन तीन बार रत्नों की वर्षा होती है। उन्होंने बताया कि सामान्य जीव को गर्भ में अत्यंत पीड़ा होती है, परंतु तीर्थंकर के जीव को गर्भ में भी सुख और देवियों की सेवा प्राप्त होती है।उन्होंने कहा कि तीर्थंकर का संपूर्ण जीवन गर्भ में ही निर्धारित हो जाता है और उन्हीं के समान संयम, क्षमा और कल्याणकारी भाव रखने वाला जीव ही भविष्य में तीर्थंकर बनता है। मुनि श्री ने भगवान पार्श्वनाथ के पूर्व जन्मों का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने प्राणघातक उपसर्गों में भी क्षमा भाव रखकर अनंत पुण्य अर्जित किया। मांगलिक कार्यक्रम में उपस्थित उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री संजय गर्ग ने कहा कि सहारनपुर सदैव विद्वानों, आगम शास्त्रों और जैन धर्म की साधना का केंद्र रहा है। उन्होंने पंडित जुगल किशोर, पंडित संत लाल, पंडित मंगत राय, पंडित रतन चंद मुख्तार एवं पंडित नेमीचंद के योगदान को याद करते हुए कहा कि सहारनपुर की यह पवित्र भूमि आज भी आध्यात्मिक चेतना को संजोए हुए है। उन्होंने मुनि श्री से नगरवासियों को वर्षायोग का समय देने की प्रार्थना करते हुए कहा कि यह जैन समाज ही नहीं बल्कि समस्त मानवता के लिए कल्याणकारी होगा। पूर्व मंत्री के संबोधन के पश्चात सदन देर तक करतल ध्वनि से गूंजता रहा। पिछली रात सौधर्म इन्द्र दरबार का प्रभावशाली मंचन किया गया, जिसमें देव, नरक तथा मानव गति का जीवंत और आध्यात्मिक चित्रण श्रद्धालुओं ने मंत्रमुग्ध होकर देखा। कार्यक्रम में पूर्व विधायक रविंद्र मोल्हू एवं रेलवे विभाग के अधिकारी मनीष कुमार का स्वागत जैन समाज के अध्यक्ष राजेश कुमार जैन एवं मुख्य संयोजक राकेश जैन (भव्य जैन) ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया। रेलवे विभाग द्वारा आयोजन स्थल उपलब्ध कराने के लिए समाज ने उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सुशील जैन (सीमेंट वाले), मुकेश जैन (ठेकेदार), विशाल जैन (तार वाले), सीए अनिल जैन, प्रो. ए.के. जैन, चैधरी विनय जैन (बिन्नी), विपिन जैन (चांदी वाले), राजीव जैन सर्राफ, चैधरी अनुज जैन, चैधरी संदीप जैन, पार्षद संजय गर्ग सहित सैकड़ों श्रद्धालु, समाजसेवी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!