उत्तराखंड की गाथा” फोटो प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन, प्रकृति प्रेमियों का उमड़ा जनसैलाब

शहरी चौपाल ब्यूरो
देहरादून। दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र में शनिवार को “उत्तराखंड की गाथा” शीर्षक से भव्य छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. बी.सी. जोशी, अध्यक्ष दून लाइब्रेरी एंड रिसर्च सेंटर एवं पूर्व कुलपति कुमाऊँ विश्वविद्यालय ने किया।
दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र और फ्रेम्स ऑफ दून फोटोग्राफी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रदर्शनी का उद्देश्य उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य को जनसमूह के सामने प्रस्तुत करना है।
प्रदर्शनी में लगभग 20 प्रतिष्ठित छायाचित्रकारों की चुनिंदा तस्वीरें प्रदर्शित की गई हैं। इनमें देवराज अग्रवाल, भूमेश भारती, सुरभि सप्रा, कर्नल अमिताभ थपलियाल, कर्नल संजीव थापा और सलील दास के मनमोहक छायाचित्र विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि ने छायाचित्रकारों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी उत्तराखंड की असली आत्मा को उजागर करती है और नई पीढ़ी को अपने सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक धरोहर से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
कार्यक्रम में डॉ. स्वाति मिश्रा, करनाल, हिमानी, वेणु जी, सुरभि सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। वहीं, प्रसिद्ध बॉलीवुड संगीतकार एवं गायक अभिषेक राय ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन कर छायाचित्रकारों के कार्य की प्रशंसा की।
प्रकृति प्रेमियों और फोटोग्राफी के शौकीनों की बड़ी संख्या प्रदर्शनी में उमड़ रही है। आम जनता के लिए यह प्रदर्शनी कल शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेगी।







