सहारनपुर पुलिस ने लौटाई खोई खुशियां – 180 गुम मोबाइल बरामद कर मालिकों को सौंपे, कीमत करीब 40 लाख रुपये


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सहारनपुर पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि साझा की। उन्होंने बताया कि जिले की सर्विलांस सेल और थानों की CEIR पोर्टल टीमों ने टेक्नोलॉजी का उत्कृष्ट उपयोग करते हुए 180 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपये है। एसएसपी ने सभी मोबाइल अपने हाथों से उनके मालिकों को सौंपे, जिसके बाद लोगों के चेहरों पर खुशी साफ झलकती दिखी।
एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा विकसित CEIR पोर्टल के माध्यम से मिसिंग मोबाइलों की ट्रैकिंग को तेज़ और प्रभावी बनाने के लिए जिले के सभी थानों में विशेष टीमें गठित की गई थीं। प्रत्येक थाने में एक वरिष्ठ उपनिरीक्षक को नोडल अधिकारी बनाकर प्राप्त शिकायतों को पोर्टल पर अपलोड करने और उनकी बरामदगी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी क्राइम शैलेन्द्र प्रताप गौतम तथा सर्विलांस प्रभारी संतोष कुमार त्यागी के नेतृत्व में लगातार अभियान चलाया गया। परिणामस्वरूप विभिन्न तिथियों में खोए 180 मोबाइल सफलतापूर्वक ट्रेस कर बरामद किए गए।
मोबाइल वापस मिलने पर लोगों ने सहारनपुर पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि पुलिस की तत्परता ने उनकी उम्मीदों को फिर से जिंदा कर दिया है।
बरामदगी में शामिल प्रमुख पुलिस टीम—
क्षेत्राधिकारी क्राइम शैलेन्द्र प्रताप गौतम, निरीक्षक संतोष त्यागी (प्रभारी सर्विलांस), हैड कॉन्स्टेबल सोनू शर्मा, आकाश नेहरा, नितिन त्यागी, मोहित कुमार, कॉन्स्टेबल जयवीर राठी, ललित कुमार और सभी थानों की CEIR पोर्टल टीमें।
सहारनपुर पुलिस की इस उपलब्धि ने एक बार फिर साबित किया है कि तकनीक और टीमवर्क के सहयोग से जनता की सेवा में बेहतर परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं।







