सहारनपुर

तीन बच्चों की मां संग प्रेम में पड़ी युवती, सहारनपुर में समलैंगिक रिश्ते का हाई-वोल्टेज ड्रामा

 

शहरी चौपाल ब्यूरो 

सहारनपुर। थाना मंडी क्षेत्र में शनिवार को समलैंगिक संबंध से जुड़ा एक अनोखा मामला सामने आया जिसने पुलिस और स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया। शाहजहांपुर की रहने वाली युवती कौशिकी अचानक सहारनपुर के खाताखेड़ी स्थित शमा के घर पहुंच गई। शमा तीन बच्चों की मां है और दोनों एक-दूसरे के साथ पिछले पांच वर्षों से प्रेम संबंध होने का दावा कर रही हैं। युवती की तलाश में उसकी मां और चचेरा भाई भी सहारनपुर पहुंचे, जिसके बाद विवाद और बढ़ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई।

कौशिकी ने पुलिस को बताया कि वह पेशे से केमिस्ट है। उसकी शमा से पहचान ऑनलाइन जॉब प्लेटफॉर्म के जरिए हुई थी। दोनों एक ही कंपनी के लिए ऑनलाइन काम करती थीं। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और रिश्ता प्रेम में बदल गया। कौशिकी का दावा है कि इसी वर्ष मार्च में दोनों 15 दिन के लिए साथ घूमने भी गई थीं, जहां उनके बीच पति-पत्नी जैसे संबंध बने। कौशिकी का कहना है कि वह ‘पति’ बनकर शमा के साथ रहना चाहती है, जबकि शमा उसकी ‘पत्नी’ है।

कौशिकी ने आरोप लगाया कि यात्रा से लौटने के बाद उसके परिवार ने उसके साथ मारपीट की, मानसिक शोषण किया और जबरन मानसिक अस्पताल में भर्ती करा दिया। हाल ही में डिस्चार्ज होने के बाद वह सीधे सहारनपुर आकर शमा के घर पहुंची।

उधर, कौशिकी की मां का कहना है कि शमा ने उनकी बेटी का ब्रेनवॉश किया है। वहीं, शमा के पति ने अपनी पत्नी और बच्चों को अपने साथ रखने की इच्छा जताई है, लेकिन शमा और कौशिकी साथ रहने पर अड़ी हुई हैं।

पुलिस इस पूरे मामले में सतर्कता बरतते हुए दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल कौशिकी ने अपने परिजनों के साथ जाने से इंकार कर दिया है। संवेदनशील मामले को देखते हुए जांच में पूरी सावधानी बरती जा रही है।

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!