बिड़वी चीनी मिल ने किसानों को दी बड़ी राहत, 16.06 करोड़ रुपये का गन्ना भुगतान जारी


शहरी चौपाल ब्यूरो
नकुड़ (सहारनपुर)। बिड़वी चीनी मिल ने गन्ना किसानों को आर्थिक राहत देते हुए 06 नवंबर से 21 नवंबर तक की अवधि का गन्ना मूल्य भुगतान कर दिया है। कुल 16.06 करोड़ रुपये की धनराशि सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजी गई, जिससे किसानों के चेहरों पर खुशी लौट आई है।
शनिवार को चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक अश्विनी जे. सिंह ने बताया कि पेराई सत्र 2025–26 में 21 नवंबर तक खरीदे गए गन्ने का संपूर्ण भुगतान कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि गन्ने की उपलब्धता और क्रय की स्थिति के अनुसार आगे भी भुगतान नियमित रूप से जारी रहेगा।
महाप्रबंधक गन्ना संतोष कुमार सिंह ने किसानों से अपील की कि वे मिल को अगोला रहित, साफ-सुथरा और ताजा गन्ना ही आपूर्ति करें, जिससे चीनी उत्पादन की गुणवत्ता में सुधार होगा और मिल की कार्यक्षमता भी बढ़ेगी। उन्होंने किसानों से अपने गन्ने को मिल को ही बेचने का आग्रह किया।
संतोष कुमार सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी किसान को पर्चियों की कमी होती है तो नियमानुसार विभाग से सट्टे में पर्चियां बढ़ाने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही चेतावनी दी कि गुणवत्ताहीन गन्ना मिल गेट या क्रय केंद्र पर लाने वाले किसानों के सट्टे बंद किए जा सकते हैं।
मिल प्रबंधन ने बताया कि किसानों के हित में गन्ना विकास कार्य लगातार चल रहे हैं, जिनके माध्यम से किसानों को गन्ने से संबंधित खाद, दवा, कृषि यंत्र एवं गन्ना बीज अनुदानित दरों पर उपलब्ध कराया जा रहा है।







