सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी ने सुनी जनसमस्याएं
कुल 22 शिकायतें दर्ज, एक भी मामला मौके पर निस्तारित नहीं


शहरी चौपाल ब्यूरो
बेहट । तहसील बेहट में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम मानवेंद्र सिंह ने क्षेत्र के विभिन्न गाँवों से आए फरियादियों की समस्याएँ सुनीं। इस दौरान कुल 22 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका।
शनिवार को बेहट तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम बेहट मानवेंद्र सिंह को फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याओं से संबंधित प्रार्थना-पत्र सौंपे। इस दौरान अधिकांश मामले राजस्व, आवास, बिजली, पट्टों, रास्तों, आपसी विवाद तथा पुलिस से संबंधित रहे। एसडीएम के समक्ष कुल 22 शिकायतें दर्ज की गई। हालांकि समाधान दिवस में किसी भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। एसडीएम मानवेंद्र सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सभी शिकायतों की गंभीरता से जांच कर समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस का उद्देश्य जनसमस्याओं का मौके पर त्वरित समाधान करना है, इसलिए लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समाधान दिवस में नायब तहसीलदार देवेंद्र प्रजापति, विद्युत विभाग के एसडीओ बृजमोहन सिंह, नगर पंचायत बेहट के लिपिक हिदायत चौधरी, सब इंस्पेक्टर टी आर सिंह, स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर बिजेंद्र कुमार सहित पुलिस विभाग के अधिकारी, राजस्व लेखपाल और विभिन्न विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।







