शोभित विश्वविद्यालय में विश्व मृदा दिवस पर कार्यक्रम, छात्रों को दिया मिट्टी संरक्षण का संदेश


शहरी चौपाल ब्यूरो
गंगोह। शोभित विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर एंड एनवायरमेंटल साइंसेज में विश्व मृदा दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलसचिव प्रो. महिपाल सिंह, केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर सहित अन्य अतिथियों ने किया।
कार्यक्रम के दौरान बीएससी कृषि प्रथम वर्ष के छात्र हरश और वंश ने विशेष योगदान दिया, जबकि संचालन की जिम्मेदारी मोहम्मद अनस ने निभाई। वक्ताओं ने मिट्टी के स्वास्थ्य, टिकाऊ कृषि और पर्यावरण संरक्षण पर विस्तार से जानकारी दी।
विशेषज्ञों ने बताया कि स्वस्थ मिट्टी खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने और पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने ऑर्गेनिक खेती को पूरी तरह शुद्ध, प्राकृतिक और रसायनमुक्त उत्पादों के लिए सर्वोत्तम तरीका बताया।
कुलसचिव प्रो. महिपाल सिंह ने कहा कि मृदा संरक्षण प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है और हमें इसके उचित उपयोग के लिए हर संभव कदम उठाने होंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को जागरूक नागरिक और जिम्मेदार किसान बनने का संदेश दिया।







