वार्ड 68 में वरिष्ठ सपा नेता इमरान सैफी ने लगाया SIR-PDA प्रहरी कैंप, पार्षद टिंकू अरोड़ा ने संभाला मोर्चा


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। वार्ड 68 के पार्षद हाजी इमरान सैफी के कार्यालय पर वरिष्ठ सपा नेता इमरान सैफी की पहल पर SIR-PDA प्रहरी कैंप आयोजित किया गया। कैंप में अली अग्रहाण सहित आसपास के क्षेत्रों से आए लोगों के वोट से संबंधित SIR फॉर्म भरे गए और वर्ष 2003 की मतदाता सूची से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गई।
कैंप में पहुंचे वरिष्ठ सपा नेता और पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने अपनी टीम के साथ फॉर्म भरने की प्रक्रिया में सक्रिय रूप से सहयोग किया। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति का वोट कटने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 11 दिसंबर से पहले सभी लोग अपने बीएलओ को SIR फॉर्म जमा कर दें।
टिंकू अरोड़ा ने आश्वासन दिया कि फॉर्म भरने में किसी तरह की कठिनाई होने पर लोग पार्षद इमरान सैफी, अन्य जिम्मेदार पार्षदों या टीम टिंकू अरोड़ा से संपर्क कर सकते हैं। जरूरत पड़ने पर उनकी टीम घर जाकर भी फॉर्म भरने में मदद करेगी।
पार्षद इमरान सैफी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशों का पूरी जिम्मेदारी से पालन किया जा रहा है, और हर नागरिक के मताधिकार की रक्षा करना पार्टी की प्राथमिकता है।
कैंप के दौरान अहमद अंसारी, रिहान, गुलफिश, अहमद मुबारक, हसन, सोहेल, जफर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।







