देववृंद नगर में शत्रु संपत्ति पर कब्जा और अवैध मदरसा संचालन का आरोप तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर , देववृंद शहर के देववृंद नगर क्षेत्र में शत्रु संपत्ति पर अवैध कब्जा कर मदरसा चलाए जाने के मामले में बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक विकास त्यागी की शिकायत पर पुलिस ने गंभीर कदम उठाते हुए तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है
विकास त्यागी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी से मिलकर शिकायती पत्र में आरोप लगाया था कि नगर के मकान नंबर 288 मोहल्ला किला को अभिलेखों में शत्रु संपत्ति घोषित किया गया है जो वर्तमान में पाकिस्तान निवासी फरहत हुसैन की पत्नी साहिल खातून के नाम पर दर्ज है इस संपत्ति पर सैयद अजर हुसैन और सैयद अलीसगर सहित कुछ अन्य लोगों ने कब्जा कर रखा है और इसी कब्जाई गई संपत्ति पर अवैध मदरसा संचालित किया जा रहा है
शिकायत में मदरसे में संदिग्ध विदेशी फंडिंग होने के भी गंभीर आरोप लगाए गए थे
एसएसपी आशीष तिवारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए और जांचोपरांत स्थानीय पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश जारी किए पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तथ्य जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है
गौरतलब है कि अजर हुसैन दारुल उलूम देववृंद की शूरा के सदस्य भी बताए जाते हैं ऐसे में यह प्रकरण शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है
विकास त्यागी द्वारा पूर्व में भी मदरसों की आड़ में विदेशी फंडिंग के आरोप लगाए जाते रहे हैं जिनकी पुष्टि इस मामले से होती दिख रही है







