अनुशासन और फिटनेस का उत्कृष्ट प्रदर्शन रिजर्व पुलिस लाइन्स में 10 किमी क्रॉस-कंट्री दौड़ का आयोजन


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। रिजर्व पुलिस लाइन्स, में आज उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार 10 किलोमीटर क्रॉस-कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। इस दौड़ में नागरिक पुलिस के कुल 494 रिक्रूट आरक्षियों ने प्रतिभाग कर अनुशासन, शारीरिक क्षमता और टीम भावना का शानदार प्रदर्शन किया। दौड़ की शुरुआत परेड ग्राउंड से की गई, जो मल्हीपुर रोड स्थित निदान सेवाग्राम हॉस्पिटल तक मध्यांतर दूरी तय करने के बाद पुनः परेड ग्राउंड में समाप्त हुई। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक बीरेन्द्र बहादुर ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। इस क्रॉस-कंट्री आयोजन में आरटीसी प्रशिक्षुओं के साथ उनके प्रशिक्षक भी शामिल हुए और उत्साहपूर्वक दौड़ में हिस्सा लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शीर्ष 20 प्रशिक्षुओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान आरटीसी प्रभारी वीरेन्द्र सिंह, मेजर आरटीसी गौरव कुमार सहित समस्त आरटीसी स्टाफ उपस्थित रहा और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।







