पुलिस ने किया चोरी की घटनाओं का खुलासा, तीन बाल अपचारी लिए संरक्षण में
आरोपियों के कब्जे/निशानदेही पर चोरी की 9 मोटरसाइकिलें की बरामद


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। नकुड़ कोतवाली पुलिस ने चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए तीन बाल अपचारियों को संरक्षण में लेकर उनके कब्जे/निशानदेही पर चोरी की 9 मोटरसाइकिलें बरामद करने में सफलता हासिल कर ली। मिली जानकारी के अनुसार नकुड़ कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक शिवम चैधरी व उपनिरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान तीन बाल अपचारियों को सीडीएम हाईस्कूल के पास से पुलिस संरक्षण में लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो मोटरसाइकिलें बरामद कर ली। बाद में पूछताछ के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर नयागांव रोड पर बंद पड़े पेट्रोल पम्प से 7 अन्य चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कर ली। बरामद मोटरसाइकिलों में से तीन मोटरसाइकिलें थाना नकुड़ में पंजीकृत मामलों से सम्बंधित हैं। बाकी छह मोटरसाइकिलें अन्य थाना क्षेत्रों से चोरी की गई हैं जिनके बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।







