अज्ञात ट्रैक्टर टोली की टक्कर लगने से कार सड़क किनारे गड्ढे में पलटी


शहरी चौपाल ब्यूरो
गागलहेड़ी। बृहस्पतिवार सुबह कस्बे के भगवानपुर रोड गुरुद्वारे के निकट एक कार अज्ञात ट्रैक्टर टोली की चपेट में आने से सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई घटना में कार सवार सभी सुरक्षित बच गए और ट्रैक्टर ट्राली चालक अपने वाहन सहित मौके से फरार हो गया घटना से आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए और सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन के द्वारा कार को गड्ढे से बाहर निकलवाया। बताया जा रहा है कि जनपद बदायूं निवासी शमशाद, दिलशाद, दिलदार, अरमान, महाराज तथा जायरा एक परिवार अपनी कार से भगवानपुर गागलहेड़ी मार्ग होते हुए सहारनपुर में कैंसर की दवाई लेने के लिए आ रहे थे सुबह करीब 10 बजे जो वह गांव ढाल्ला माजरा के निकट गुरुद्वारे के पास पहुंचे तो सामने से आ रही अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई और कार सवार सभी सुरक्षित बच गए। थाना प्रभारी प्रवेश शर्मा ने बताया कि तहरीर आने पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।आ







