5 दिसंबर को गांव हरोड़ा में आयोजित होगा जनपद स्तरीय स्वास्थ्य शिविर


शहरी चौपाल ब्यूरो
गागलहेड़ी। सहारनपुर देहात विधायक आशु मलिक के द्वारा गति दोनों विधानसभा की याचिका समिति में उठाए गए क्षेत्र की धमोला, हिडेन तथा काली नदी के समीप बसे गांव का जल दूषित हो जाने के कारण ग्रामीणों में कैंसर जैसी अनेक बीमारियां फैल रही है स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनकी जांच कराकर उनका उपचार कराया जाए उन्होंने कहा था कि उसने स्वयं भी नदी किनारे बसे गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों के स्वास्थ्य के बारे में हाल-चाल जाना था याचिका समिति द्वारा संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग सहारनपुर को निर्देशित करते हुए 2 दिसंबर को घानाखंडी गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें करीब 450 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करते हुए दवाई ली । दूसरे क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगामी शुक्रवार 5 दिसंबर को गांव हिंडन नदी के किनारे बसे गांव हरोड़ा के प्राथमिक विद्यालय में स्वास्थ्य कैंप लगाया जाएगा और आसपास के गांव गागलहेड़ी, सैयद माजरा, पाली,बटनवाला सहित कहीं गांव के ग्रामीणों के स्वास्थ्य कैंसर, टीवी, आंख आंख कान गला आदि की जांच कर उन्हें औषधि प्रदान की जाएगी।







