सहारनपुर

दिसंबर में चलेगा ‘टीका उत्सव अभियान’: छूटे बच्चों को मिलेगी सुरक्षा, जनप्रतिनिधियों ने किया शुभारंभ

शहरी चौपाल ब्यूरो 

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर दिसंबर 2025 को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में नए उत्साह के साथ ‘टीका उत्सव अभियान’ के रूप में मनाया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों को चिन्हित कर उन्हें 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु आवश्यक टीके लगवाना है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर छूटे बच्चों की ड्यू लिस्ट तैयार की जाएगी तथा सभी बच्चों की जानकारी यू-विन पोर्टल पर दर्ज की जाएगी। टीकाकरण को लेकर झिझक रखने वाले परिवारों को प्रेरित करने के लिए अन्य विभागों, स्थानीय संगठनों और गणमान्य व्यक्तियों का सहयोग लिया जाएगा।

बुधवार को कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ विधायक राजीव गुम्बर, भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह सैनी, अपर निदेशक सहारनपुर मंडल डॉ. रामानंद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार, नोडल अधिकारी डॉ. अजेन्द्र मलिक, एसीएमओ डॉ. कपिल देव, डॉ. अवंतिका सहित यूनिसेफ, यूएनडीपीसीआई, जेएसआई जैसी सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।

अधिकारियों ने टीकाकरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बच्चों को टीका लगना सिर्फ स्वास्थ्य सुरक्षा नहीं, बल्कि परिवार और समुदाय के लिए एक उत्सव होना चाहिए। जनप्रतिनिधियों से टीकाकरण सत्रों में भाग लेकर जनसहभागिता बढ़ाने की अपील भी की गई।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार और शहरी एआरओ टीमों ने बताया कि अभियान के दौरान अधिक से अधिक बच्चों को टीकों से आच्छादित करने के लिए विशेष रणनीति लागू की जा रही है। टीकाकरण स्थलों पर उत्सव जैसा माहौल बनाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।

अभियान का लक्ष्य है— शून्य टीकाकरण छूट और हर बच्चे तक सुरक्षा कवच पहुँचाना।

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!