ऑपरेशन सवेरा के तहत शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार, 2.810 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। सहायक पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि जनपद में नशे के अवैध कारोबार पर प्रभावी रोकथाम के लिए चलाए जा रहे “ऑपरेशन सवेरा – नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर” अभियान के तहत थाना कुतुबशेर पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। अभियान का संचालन पुलिस महानिरीक्षक एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स मुख्यालय लखनऊ के आदेश तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में किया जा रहा है।
आज संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर गुरुद्वारा रोड के पास से एक शातिर नशा तस्कर ब्रजपाल उर्फ गोपाल निवासी ललवा नगला, थाना कादरचौक, बदायूं को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 2.810 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 28 लाख 80 हजार रुपये बताई गई है। इसके अलावा उसके पास से एक मोबाइल फोन, 1,050 रुपये नकद, एक रेल टिकट तथा दो बस टिकट भी मिले।
सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध थाना कुतुबशेर में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। टीम में थाना कुतुबशेर के उनि मुकेश कुमार, हे०का० सन्नी राणा, का० आशीष कुमार सहित एएनटीएफ मेरठ की टीम के सदस्य शामिल रहे।
उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ चलाया जा रहा “ऑपरेशन सवेरा” अभियान लगातार प्रभावी परिणाम दे रहा है और आगे भी जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।







