सहारनपुर

कृषकों को उचित दर एवं गुणवत्तायुक्त उर्वरक उपलब्ध कराने हेुत बनाया गया कन्ट्रोल रूम, जारी किए गये मोबाइल नम्बर

जनपद में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध

शहरी चौपाल ब्यूरो 

सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशों के क्रम में रबी सीजन में किसानांे को फसलो हेतु उच्च गुणवत्ता युक्त कृषि निवेश उपलब्ध कराने एवं किसानों कि धान उपज कि सुगम खरीद सुनिश्चित करनें हेतु फुटकर उर्वरक विक्रेताओं, गन्ना सहकारी समितियों एंव किसान तथा साधन सहकारी समितियों, इफकों, कृभकों, पीसीएफ, एवं डीसीडीएफ के बिक्री केन्द्रो तथा धान क्रय केन्द्रों पर 29 एवं 30 नवम्बर को जनपद के 11 विकासखण्डों में 10 गठित टीम द्वारा उर्वरक विनिर्माताओं, थोक, फुटकर विक्रेताओं के दुकानों, गोदामों एव धान क्रय केन्द्रों सहित कुल 78 आकस्मिक निरीक्षण किये गये। जिला कृषि अधिकारी कपिल कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान उर्वरक विक्रेताओं के प्राधिकार पत्र, बिल बुक, स्टाक रजिस्टर, सेल रजिस्टर, रेट बोर्ड और पीओएस मशीन पर उपलब्ध स्टाक का मिलान भौतिक उपलब्ध मात्रा से किया गया जो सही पाया गया। विभिन्न स्थानों पर किसानों से भी वार्ता कर ऑवररेटिंग एवं टैगिंग कि जानकारी प्राप्त की गयी। कहीं पर भी इस प्रकार की शिकायत प्राप्त नही हुई। जिन उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर उर्वरकों कि रेट लिस्ट नहीं लगी पायी गयी वहां तत्काल रेट लिस्ट लगाने एवं भारत सरकार द्वारा देय अनुदान की राशि सहित बैनर लगाने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान उर्वरक की कालाबाजारी की भी जांच की गयी जिसकी कही से भी पुष्टि नही हुई है। किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया, डीएपी, पोटाश एवं एनपीके सुगमता से मिल रहा है। कही भी लाईन नही लगी पायी गयी। जनपद में कृषको को उचित दर एवं गुणवत्तायुक्त उर्वरक उपलब्ध कराने हेुत जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम भी बनाया गया है जिस पर कोई समस्या होने पर कृषको द्वारा अपनी शिकायत दर्ज करायी जा सकती है। वर्तमान रबी सीजन की बुवाई समाप्ति की ओर है इस समय जनपद में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि उर्वरकों का संतुलित मात्रा में प्रयोग कर मृदा की उर्वरकता को बनाये रखने एवं पर्यावरण संरक्षण में भी भूमिका निभाये।

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!