सहारनपुर

विश्व एड्स दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा एड्स जागरूकता रैली आयोजित      

 

शहरी चौपाल ब्यूरो 

सहारनपुर। राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन मे जिला एड्स नियंत्रण सोसाइटी के तत्वाधान मे एड्स जागरूकता को छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली गयी। आज जिला चिकित्सालय स्थित टीबी सेनेटारियम से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा प्रवीण कुमार ने हरी झंडी दिखाकर एनसीसी कैडेट्स एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एक एड्स जागरूकता रैली को रवाना किया जिसमें सभी ने विश्व एड्स दिवस के इस वर्ष के थीम बाधाएं होंगी दरकिनार। एचआईवी और एड्स पर होगा सशक्त प्रहार बोलते हुऐ शहर के विभिन्न क्षेत्रो से होते हुऐ वापस जिला क्षय रोग कार्यालय वापस पहुंचे। रैली शुरू होने से पहले छात्र-छात्राओं, एनजीओ आदि को सम्बोधित करते हुऐ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा प्रवीण कुमार, जिला क्षय रोग अधिकारी डा. सर्वेश कुमार सिंह ने एड्स से बचाव की जानकारी देते हुए कहा कि जिले के समस्त सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर एड्स की मुफ्त जाँच की सुविधा उपलब्ध है एवं एड्स पाये जाने पर सहारनपुर के जिला चिकित्सालय में एआरटी सेंटर के माध्यम से दवा भी दी जाती है जिससे मरीज को एड्स की बीमारी से ज्यादा नुकसान न हो और उसकी इम्युनिटी बनी रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ क्षय रोग लैब प्रयवेक्षक एम. पी. सिंह चावला ने किया। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. कपिल देव, टीबी सेनेटारियम के अधीक्षक डा. अखिल टंडन, चिकित्साधिकारी डा. रजनीश, दिशा कलस्टर के डाटा एंट्री आपरेटर संदीप कुमार, मुकेश, परवेंदर, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!