पुलिस की ऐतिहासिक पहलः जनपद की सभी 85 पुलिस चैकियों का जीर्णोद्धार पूर्ण, वर्चुअल हुआ उद्घाटन


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। पुलिस व्यवस्था को अधिक सुडृढ़, आधुनिक एवं जनसुलभ बनाने की दिशा में सहारनपुर पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाते हुए जनपद की सभी 85 पुलिस चैकियों का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण कर लिया है। सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आषीश तिवारी द्वारा इन सभी चैकियों का ऑनलाइन वर्चुअल उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने कहा कि यह प्रयास पुलिस-जन सहयोग और बेहतर कानून-व्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। नवसंवर्धित चैकियों में बैठने की व्यवस्था, रिकॉर्ड रूम, डिजिटल सुविधाएं, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीवी सहित कई आधुनिक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान महिला सुरक्षा और सम्मान को प्राथमिकता देते हुए एक विशेष पहल भी की गई। समाजसेवी महिलाओं, प्रतिष्ठित व्यक्तियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा जनपद की सभी जीर्णोद्धारित चैकियों का रिबन काटकर उद्घाटन कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की आशीष तिवारी ने कहा कि पुलिस चैकियों को आधुनिक संसाधनों से लैस किया गया। प्रत्येक चैकी में महिलाओं हेतु अलग हेल्प डेस्क स्थापित की गयी, जनता के लिए पुलिस पहुंच और सेवाएं होंगी अधिक सुगम की जायेगाी, स्थानीय लोगों की सहभागिता से पुलिस-जन संबंध सुदृढ़ होंगे। इस दौरान उपस्थित महिलाओं ने कहा कि यह पहल समाज में पुलिस और आम जनता के बीच विश्वास को और मजबूत करेगी।







