

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आषीश तिवारी के निर्देशन में अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में थाना चिलकाना पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। 30 नवंबर 2025 को चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने अवैध रूप से खनन सामग्री का परिवहन कर रहे डंपर यूपी11डीटी 6071 को पकड़ा। जांच में पाया गया कि चालक बिलाल पुत्र नाजिम निवासी ग्राम दभेड़ा कला, थाना चिलकाना तथा डंपर मालिक शोबान निवासी ग्राम दूधगढ़ और रायल स्टोन क्रेशर नानोली, बेहट के बीच सांठगांठ कर बिना वैध रायल्टी के चोरी से खनन और ओवरलोड परिवहन किया जा रहा था। इस संबंध में थाना चिलकाना पर मुकदमा संख्या 339/2025 धारा 61(2)ख/ 303(2)/317(2) बीएनएस तथा 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम 1957 एवं धारा 3ध्4 सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। वाहन पकड़े जाने के बाद चालक बिलाल पुलिस टीम से उलझ गया और हंगामा करने लगा। पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करते हुए उसे धारा-170/126/135 बीएनएसएस में गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्रवाई के पश्चात न्यायालय में पेश किया जा रहा है।







