लखनऊ

वोट चोरी पर बरसे अखिलेश यादव, कहा- हालात बदले नहीं तो जनता सड़कों पर उतर सकती है

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनावी प्रक्रिया और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर देश में वोट चोरी की घटनाएं यूं ही जारी रहीं तो हालात ऐसे बन सकते हैं कि जनता सड़कों पर उतर आए, जैसा पड़ोसी देश नेपाल में देखने को मिल रहा है।

अखिलेश यादव शुक्रवार को प्रदेश सपा मुख्यालय में सिख समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर रहे थे। चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) चलाए जाने पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह आयोग की जिम्मेदारी है कि निष्पक्ष वोटिंग हो और कोई मतदाता मतदान से वंचित न रहे। उन्होंने अयोध्या और रामपुर उपचुनाव का हवाला देते हुए कहा कि वहां वोटों की डकैती हुई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन कराते हुए चुनाव आयोग को पारदर्शिता सुनिश्चित करनी होगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को महंगाई से कोई लेना-देना नहीं है। अस्पतालों में इलाज की अव्यवस्था है और आम जनता को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। केंद्र सरकार को पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित किसानों को मुआवजा देना चाहिए।

यूपी में बढ़ रही हिरासत में मौतें

सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश हिरासत में मौतों का रिकॉर्ड बना रहा है। गुजरात के बाद यूपी दूसरे स्थान पर है। गाजीपुर में पुलिस की पिटाई से हुई मौत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अब भाजपा भी इस दर्द को महसूस कर रही है। राजधानी में न्याय की गुहार लगाने लोग आत्महत्या तक कर रहे हैं, जो लोकतंत्र के लिए गंभीर चिंता का विषय है।

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button