सहारनपुर: अब स्मार्ट कार्ड के रूप में मिलेगी गाड़ी की आरसी

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। संभागीय परिवहन विभाग ड्राइविंग लाइसेंस के बाद अब गाड़ियों की आरसी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) को भी स्मार्ट बनाने की तैयारी में जुट गया है। शासन स्तर पर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और जल्द ही नई व्यवस्था लागू होगी। इसके बाद वाहन स्वामियों को पेपर की जगह कार्ड के रूप में आरसी दी जाएगी।
संभागीय परिवहन विभाग लगातार अपनी व्यवस्थाओं को आधुनिक बना रहा है। आवेदक अब घर बैठे लर्निंग लाइसेंस बना सकता है और विभाग की 44 सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध करा दी गई हैं। जिले में एक ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर संचालित है और दो और बनाए जा रहे हैं। प्रशिक्षित होने के बाद ही चालक का ड्राइविंग लाइसेंस जारी होगा।
स्मार्ट आरसी में एक चिप लगी होगी जिसमें वाहन का पूरा ब्योरा दर्ज रहेगा। इससे फर्जीवाड़े की शिकायतें रुकेंगी और पेपर आरसी के कटने, फटने या गीले होने की समस्या खत्म हो जाएगी।
एआरटीओ प्रवर्तन एमपी सिंह ने बताया कि स्मार्ट आरसी व्यवस्था लागू होने के बाद वाहन स्वामियों को बड़ी राहत मिलेगी और रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र अधिक सुरक्षित और टिकाऊ होगा।