सहारनपुर
सहारनपुर: डेंगू रोगियों के लिए जिला अस्पताल में ब्लड सेपरेशन यूनिट की शुरुआत

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। डेंगू पीड़ित मरीजों को बेहतर इलाज और सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला अस्पताल में ब्लड सेपरेशन यूनिट (एफरेसिस मशीन) का शुभारंभ किया गया। इस मशीन का उद्घाटन आज विधायक राजीव गुंबर ने फीता काटकर किया ।
विधायक राजीव गुंबर के प्रयासों से स्वीकृत इस मशीन के लगने से अब मरीजों को प्लेटलेट की आवश्यकता होने पर सीधे खून से प्लेटलेट अलग करके उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे मरीजों को समय पर इलाज मिलेगा और आर्थिक बोझ भी कम होगा।
राजीव गुंबर ने कहा कि यह मशीन सहारनपुर की जनता के लिए बड़ी राहत लेकर आई है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्वास्थ्य मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता की सुविधा ही उनकी प्राथमिकता है।