सड़कों से अतिक्रमण हटाने को ट्रैफिक पुलिस सख्त, चेतावनी के बाद होगी कड़ी कार्रवाई

ई
शहरी चौपाल ब्यूरो नितिन शर्मा
मुजफ्फरनगर। शहर की मुख्य सड़कों पर लगातार बढ़ते अतिक्रमण से बिगड़ती यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ट्रैफिक पुलिस सख्त हो गई है। बुधवार को ट्रैफिक पुलिस की टीम ने व्यापक अभियान चलाकर सड़कों का निरीक्षण किया और जहाँ-जहाँ अवैध कब्ज़ा पाया गया, वहाँ तुरंत नोटिस जारी किए गए।
अधिकारियों ने दुकानदारों और राहगीरों को साफ चेतावनी दी कि सड़क किनारे अवैध रूप से कब्ज़ा करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट किया कि चेतावनी के बाद भी यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो जल्द ही बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
इस दौरान पुलिस ने नागरिकों और व्यापारियों से अपील की कि वे स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाकर यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। अभियान के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे न केवल ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी बल्कि सड़क दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा।