पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आए नानौता के युवा, एक लाख सत्तर हजार की राहत सामग्री रवाना

शहरी चौपाल ब्यूरो
नानौता। नगर के मोहल्ला कानून गोयान के युवाओं ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। बीते एक सप्ताह से नगर में घूम-घूमकर सामग्री और चंदा एकत्र कर रही युवाओं की टीम ने शुक्रवार शाम सात बजे करीब एक लाख सत्तर हजार रुपये मूल्य की राहत सामग्री से भरी गाड़ी पंजाब बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए रवाना की।
टीम सदस्य शबाब हैदर ने बताया कि मोहल्ला कानून गोयान स्थित ईदगाह रोड से युवाओं ने घर-घर जाकर खाद्य सामग्री और धन संग्रह किया था। इसमें चावल, गेहूं, बिस्किट, मच्छरदानी, सर्फ, साबुन सहित आवश्यक घरेलू सामान जुटाया गया, जिसे अब बाढ़ पीड़ित परिवारों तक पहुंचाया जाएगा।
राहत सामग्री रवाना करने के मौके पर नवाब अली मऊ, फिरोज हैदर, राशिद मिर्जा, फारूक, आलिम (घोड़े वाले), सुहेल खान, दिलबर, वज़ीर हैदर (सक्कन), मेहबूब और मिसम मौजूद रहे।
रिपोर्ट : फैय्याज़ अली/दिलशाद राणा