विधायक पंकज मलिक ने चौथे मृतक श्रद्धालु परिवार को सौंपी सहायता राशि

शहरी चौपाल ब्यूरो नितिन शर्मा
मुजफ्फरनगर। जम्मू में माता वैष्णो देवी तीर्थ यात्रा के दौरान हुए भीषण भूस्खलन में मुजफ्फरनगर के श्रद्धालुओं की मृत्यु पर समाजवादी पार्टी लगातार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। इसी क्रम में शुक्रवार को चरथावल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तीरपड़ी में विधायक पंकज मलिक ने चौथे मृतक श्रद्धालु के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सपा की ओर से आर्थिक सहायता राशि प्रदान की।
इस दौरान विधायक पंकज मलिक ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि अपनों को खोने का दर्द शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता, परमात्मा शोक संतप्त परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे। उन्होंने बताया कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने न केवल शोक संदेश भेजा है बल्कि प्रदेश की जनता के हर दुख में साथ खड़े रहते हुए मृतक श्रद्धालुओं के परिजनों को आर्थिक सहायता देने के भी निर्देश दिए हैं।
कार्यक्रम में पूर्व प्रत्याशी हाजी लियाकत अली, सपा प्रदेश सचिव नौशाद अली, जिला महासचिव चौधरी विकिल गोल्डी अहलावत, जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह कोरी, धर्मेंद्र सिंह नीटू, पवन बंसल, सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तहसीन मंसूरी, जिला सचिव चौधरी यशपाल सिंह, विधानसभा अध्यक्ष चरथावल इमरोज़ पायलट, अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष अब्दुल्ला कुरैशी सहित अनेक समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।