सहारनपुर

जाण्डखेडा बिजलीघर की बदहाल व्यवस्था से अंधाधुंध बिजली कटौती 

जनता के सामने पीने के पानी व कईं अन्य आवश्यक सुविधाओं का गहराया संकट 

शहरी चौपाल ब्यूरो अनूप सिंह सैनी 

दर्जनों गांवों के लोगों ने अधिशासी अभियंता कार्यालय पंहुचकर बिगडी व्यवस्था को सुधारने की उठाई मांग

रामपुर मनिहारान विद्युत वितरण खंड से जुडे उपकेन्द्र जाण्डखेडा क्षेत्र में बिजली की बदहाल स्थिति और फैली अव्यस्थाओं से त्रस्त दर्जनों गांवों के लोगों ने अधिशासी अभियन्ता कार्यालय पंहुचकर अपना विरोध प्रकट किया और एक ज्ञापन के माध्यम से क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था को अविलंब दुरुस्त कराए जाने की मांग रखी।

उल्लेखनीय है कि विद्युत वितरण उपकेन्द्र जाण्डखेडा पर विभागीय प्रबंधन सही न होने की वजह से क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था चरमराई हुई है परिणाम स्वरूप लगातार कट लगना और चौबीसौं घंटे तक बिजली गायब हो जाना और उपर से सुनवाई नहीं किया जाना यहां की आम बात है।क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति के बिगडते हालातों के असर से सीधे तौर पर क्षेत्र की जनता प्रभावित हो रही है।

बिजली आपूर्ति की बदहाली से त्रस्त दर्जन भर गांवों जांडखेडा,तुरमतखेडी ,पीरमाजरा,नैनखेडी,ढाकदेयी आदि गावों के लोग जाण्डखेडा बिजलीघर पर एकत्रित हुए परन्तु वहां पर जनता की सुनने वाला कोई नहीं मिला।जिसके तुरंत बाद सभी लोग विद्युत वितरण खंड कार्यालय रामपुर मनिहारान पहुंचे जहां पर अधिशासी अभियंता विजय कुमार से मुलाकात नहीं हो सकी।कुछ देर बाद उपखंड अधिकारी संदीप कुमार वहां पर पंहुचे और मौजूद लोगों की समस्याओं को सुना।लोगों की प्रमुख मांग थी कि टिकरोल बिजली घर की लाईन को जाडखेडा की लाईन से अलग किया जाये।काफी देर की गर्मागर्मी के बाद उपखंड अधिकारी संदीप कुमार ने क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति को शीघ्रता पूर्वक दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया।जिससे संतुष्ट होकर लोग ने अपना विरोध समाप्त किया।

इस अवसर पर जोनी मुखिया,सरवर प्रधान,मुबारिक,अकबर,विकास,दिनेश,कपिन्द्र,रवि कुमार,नीटु प्रधान, संदीप,मोहनदास,राहुल पंवार,दिनेश पंवार,अंकित पंवार,गौरव पंवार,विनोद,पंकज,असलम,तौकीर, तौसीफ,राजपाल,कौसर प्रधान, तस्सवर,विजय,रौनक पंवार,मोहन सिंह आदि बडी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button