11 लाख से अधिक शिक्षकों को दिवाली से पहले मिलेगी कैशलेस इलाज की सुविधा

लखनऊ। प्रदेश के बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग से जुड़े 11 लाख से अधिक शिक्षकों और उनके परिजनों को दीपावली से पहले कैशलेस उपचार सुविधा देने की तैयारी तेज कर दी गई है। विभागीय स्तर पर आवश्यक रूपरेखा तैयार कर ली गई है और प्रस्ताव शासन को भेजने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक दिवस पर बेसिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा विभाग के शिक्षकों के साथ-साथ शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और रसोइयों को भी कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने की घोषणा की थी। इसी क्रम में हाल ही में बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग की संयुक्त बैठक में विस्तृत योजना बनाई गई है।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, अगले एक-दो दिनों में प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा, जिसके बाद इसे स्वास्थ्य विभाग को अग्रसारित किया जाएगा। विशेष बात यह है कि इस योजना में शिक्षकों से किसी प्रकार का अंशदान नहीं लिया जाएगा। वहीं उच्च शिक्षा विभाग अपने स्तर से प्रस्ताव भेजने की तैयारी में जुटा है।
सरकार की मंशा है कि इस सुविधा को दीपावली से पहले प्रभावी रूप से लागू कर शिक्षकों और उनके परिजनों को राहत दी जा सके।