सहारनपुर

पोक्सो एक्ट पर जागरूकता कार्यशाला आयोजित

राजकीय पॉलिटेक्निक सहारनपुर में बाल विवाह रोकथाम व बाल अधिकारों पर दी गई जानकारी

शहरी चौपाल ब्यूरो 

सहारनपुर। महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशों एवं जिलाधिकारी सहारनपुर के आदेशानुसार जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में संकल्प हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वीमेन योजना के अंतर्गत चल रहे 10 दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम के तहत गुरुवार को राजकीय पॉलिटेक्निक, सहारनपुर में पोक्सो अधिनियम विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को बाल विवाह की रोकथाम, इसके दुष्परिणाम, बाल यौन शोषण से बचाव तथा बच्चों के अधिकारों के प्रति संवेदनशीलता पर विस्तार से जानकारी दी गई। बालिकाओं को बताया गया कि बाल विवाह न केवल उनके भविष्य को प्रभावित करता है, बल्कि स्वास्थ्य पर भी गंभीर असर डालता है। विशेषज्ञों ने बताया कि पोक्सो एक्ट बच्चों को यौन उत्पीड़न एवं अपराधों से बचाने हेतु बनाया गया विशेष कानून है, जिसमें बच्चों का किसी भी प्रकार से अश्लील या पोर्नोग्राफिक उद्देश्य के लिए उपयोग अपराध की श्रेणी में आता है। कार्यक्रम में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मातृ वंदना योजना, कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, शक्ति सदन व सखी निवास सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही हेल्पलाइन नंबर 181 (सखी वन स्टॉप सेंटर), 1098 (चाइल्ड लाइन), 1090 (वीमेन पावर लाइन), 112 (पुलिस), 1930(साइबर क्राइम), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन) और 102 (एंबुलेंस सेवा) के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर राजकीय पॉलिटेक्निक का पूरा स्टाफ, सखी वन स्टॉप सेंटर की सेंटर मैनेजर श्रीमती सरिता सैनी, चाइल्ड लाइन प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर पराग गोयल, जिला मिशन समन्वयक श्रीमती नेहा शर्मा व जेंडर स्पेशलिस्ट रोबिन सैनी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button