विधायक निधि से नगर विधायक ने किया निर्माण कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास

शहरी चौपाल ब्युरो
सहारनपुर। नगर विधायक राजीव गुम्बर ने कहा कि भाजपा सरकार विकास में विश्वास रखती है और उसी कड़ी में महानगर में विकास कार्यो को धारा प्रवाह के रूप में कराया जा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के मार्गदर्शन में प्रति एक व्यक्ति को योजनओं से लाभाविन्त किया जा रहा है। विधायक राजीव गुम्बर विकास कार्यो के लोकापर्ण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। विधायक निधि द्वारा निर्माण कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास नगर विधायक राजीव गुंबर, महानगर अध्यक्ष शीतल बिश्नोई गोयल, महापौर डॉक्टर अजय सिंह के द्वारा किया गया। उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा के कई पदाधिकारियों समेत कॉलोनीवासी मौजूद रहे। उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा के कई पदाधिकारियों समेत कॉलोनीवासी मौजूद रहे। नगर विधायक राजीव गुंबर ने कहा कि आज वार्ड 7 वार्ड 6, वार्ड 22, वार्ड 35 में विधायक निधि द्वारा निर्माण कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम के अन्तर्गत वार्ड 6 भाट बस्ती में बनवारी लाल की दुकान से सुनील के मकान तक सीसी रोड, नाली व सीवर निर्माण कार्य, वार्ड 7 ऊषा विहार कॉलोनी में अमित के मकान से श्री वैष्णो बालाजी धाम मंदिर व आरिफ के मकान तक सीसी रोड व नाली निर्माण, वार्ड 22 प्राणपुरी में श्री हिंदू कन्या इंटर कॉलेज के बराबर वाली गली में हिंदू पंचायती मंदिर तक सीसी व नाली निर्माण, वार्ड 22 ठठेरा वाली गली में विनीत के मकान से कलवा के मकान तक सी सी व नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण, भगवती ट्रेडर्स से अजय के मकान तक व मथुरादास मंदिर वाली गली सीसी रोड का नाली निर्माण कार्य कराया गया। नगर विधायक राजीव गुम्बर ने कहा कि सीसी रोड व नाली निर्माण के कार्य कराये जा रहे हैं। सहारनपुर में बिना भेदभाव के विकास कार्य कराये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में सभी वर्गों का विकास किया गया है। उन्होंने कहा कि सहारनपुर की सड़कें शीघ्र ही स्मार्ट होंगी जिससे पूरी जनता लाभान्वित होगी। विधायक निधि द्वारा निर्माण कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास नगर विधायक राजीव गुंबर, महानगर अध्यक्ष शीतल बिश्नोई गोयल, महापौर डॉक्टर अजय सिंह के द्वारा किया गया। विभिन्न वार्डो मे आयोजित हुए उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रमों में पार्षद मयंक गर्ग, हनी वर्मा मंडल अध्यक्ष, सर्वेश्वर नाथ प्रभाकर, पार्षद विनोद सैनी, मंडल अध्यक्ष मनुज तायल, पार्षद सुखबीर वर्मा समेत भाजपा के कई पदाधिकारी व कॉलोनीवासी मौजूद रहे।