मिलावटी खाद्य पदार्थों पर छापेमारी, नमूने किए गए संग्रहित

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। सहायक आयुक्त खाद्य प्रभारी मनोज कुमार वर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। कार्रवाई के दौरान घंटाघर स्थित होटल राजदूत के रेस्टोरेंट से आटा और खाद्य तेल के नमूने लिए गए, वहीं कोर्ट रोड सोफिया मार्केट स्थित चाप एक्सप्रेस से हरी चटनी और पनीर के नमूने संग्रहित किए गए।
प्रभारी मनोज वर्मा ने बताया कि मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन्हीं शिकायतों के आधार पर छापामार कार्रवाई की गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि शहर में नकली और मिलावटी सामग्री किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इस प्रकार की जांच अभियान निरंतर जारी रहेगा।
इस कार्रवाई में अमित कुमार गौतम, कुलदीप तिवारी, जवाहर लाल, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी धन्नजय शुक्ला और जगदम्बा प्रसाद सहित विभाग की टीम मौजूद रही। खाद्य विभाग की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से अन्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया।