सहारनपुर

खाइके पान बनारस वाला’ गीत ने श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध

जनमंच सभागार में मेला गुघाल नाईट का भव्य आयोजन, फिल्मी गीतों और नृत्यों से सजी शाम

शहरी चौपाल ब्यूरो 

सहारनपुर।श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज की स्मृति में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत नगर निगम द्वारा जनमंच सभागार (सेठ गंगा प्रसाद माहेश्वरी सभागार) में मंगलवार रात गुघाल नाईट का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर डॉ. अजय कुमार, निवर्तमान महापौर संजीव वालिया, विधायक राजीव गुंबर, भाजपा महानगर अध्यक्ष शीतल विष्णोई, पूर्व अध्यक्ष हेमंत अरोड़ा, अमित गगनेजा, राकेश जैन, मेला चेयरमैन नीरज शर्मा, उपसभापति मयंक गर्ग व मनीष अरोड़ा आदि ने दीप प्रज्वलित व रिबन काटकर किया।

कार्यक्रम की शुरुआत हास्य कलाकार धुरेंद्र देव शर्मा की प्रस्तुतियों से हुई, जिन्होंने दर्शकों को खूब हंसाया। इसके बाद राजू वर्मा म्यूजिकल ग्रुप ने एक से बढ़कर एक गीतों से श्रोताओं को देर तक बांधे रखा। संजीव पाराशर ने ‘नीले-नीले अंबर पर चांद जो छाए’, अनुराधा शर्मा व राजू वर्मा ने ‘सोलह बरस की बाली उमरिया’ और राजू वर्मा ने ‘खाइके पान बनारस वाला’ गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं से तालियां बटोरीं। इसके बाद रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियों ने भी कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

वार्ड 15 के पार्षद व कार्यक्रम संयोजक राजू सिंह, सहसंयोजक अंकुर अग्रवाल व विवेक गोयल ने अतिथियों को पगड़ी व पटका पहनाकर सम्मानित किया। संचालन पार्षद सुधीर पंवार ने किया।कार्यक्रम में उपसभापति मयंक गर्ग, भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय वशिष्ठ, गोपाल मेहंदी रत्ता सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग व पार्षद मौजूद रहे।

 

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button