तीन साल से अटका रेलवे ओवरब्रिज निर्माण, विधायक देवेंद्र निम ने किया औचक निरीक्षण
एनएचएआई की लापरवाही पर जताई नाराजगी, अधिकारियों को शीघ्र कार्य पूरा करने के दिए निर्देश

शहरी चौपाल ब्यूरो (अनूप सिंह सैनी)
रामपुर मनिहारान , क्षेत्र की जनता को लंबे समय से परेशान कर रहे रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य का बुधवार को विधायक देवेंद्र निम ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थित हालात और सुस्त गति से चल रहे कार्य को देख विधायक ने नाराजगी जाहिर की और एनएचएआई अधिकारियों को फोन पर सख्त निर्देश देते हुए निर्माण कार्य को अतिशीघ्र पूरा करने को कहा।
विधायक ने स्पष्ट किया कि एनएचएआई की लापरवाही को उच्च स्तर पर उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि तीन वर्षों से भी अधिक समय से निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है, जिससे वाहनों, आमजन व आसपास के कारोबारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
निरीक्षण के दौरान उप-जिलाधिकारी डॉ. पूर्वा शर्मा और तहसीलदार जितेंद्र कुमार भी मौजूद रहे। मौके पर क्षेत्रीय लोगों और व्यापारियों ने अपनी समस्याएं विधायक के सामने रखीं। विधायक ने जनता को भरोसा दिलाया कि उनकी परेशानियों को दूर करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के गणमान्य लोग और स्थानीय व्यापारी भी मौजूद रहे।