सपा ने वैष्णो देवी हादसे के मृतक श्रद्धालुओं के परिजनों को दी सहायता राशि
अखिलेश यादव के निर्देश पर पदाधिकारी पहुंचे घर, परिजनों को सौंपे 50-50 हजार रुपये

शहरी चौपाल ब्यूरो
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी ने वैष्णो देवी दर्शन के दौरान प्राकृतिक आपदा में मारे गए श्रद्धालुओं के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर बुधवार को जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट, विधायक पंकज मलिक और राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे।
उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए अखिलेश यादव का संवेदना संदेश पहुंचाया और तीन परिवारों को पचास-पचास हजार रुपये की सहायता राशि सौंपी।
सपा हर हाल में साथ : पंकज मलिक
चरथावल विधायक पंकज मलिक ने कहा कि दुख की इस घड़ी में समाजवादी पार्टी मृतकों और घायलों के परिजनों के साथ खड़ी है और हरसंभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि चरथावल क्षेत्र के चौथे मृतक श्रद्धालु के परिवार से भी जल्द मुलाकात कर उन्हें सहायता राशि दी जाएगी।
बड़ी संख्या में पदाधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी, प्रदेश सचिव नौशाद अली, चौधरी इलम सिंह गुर्जर, सुखपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह कोरी, पवन बंसल, शमशेर मलिक, आमिर कासिम एडवोकेट, पूर्व महानगर अध्यक्ष वसी अंसारी, जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, युवजन सभा जिलाध्यक्ष कपिल मलिक, अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष अब्दुल्ला कुरैशी, यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक, राष्ट्रीय सचिव फ़हीम अहमद समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इसके अलावा सभासद शहजाद चीकू, हसीब राणा, नदीम खान, सुंदर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. नूर हसन सलमानी, नगर अध्यक्ष भोकरहेड़ी अलीशेर अंसारी, सपा नेता हारून खान, कलीम अंसारी, तरुण शर्मा, इरफान मलिक सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी परिजनों को सांत्वना दी।