राष्ट्रीय

मणिपुर दौरे की तैयारी: राज्यपाल ने कुकी-जो विधायकों से की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे से पहले बढ़ी हलचल

इंफाल/चुराचांदपुर।
मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने चुराचांदपुर जिले में कुकी-जो समुदाय से जुड़े पांच विधायकों के साथ बैठक की। यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित मणिपुर दौरे से कुछ दिन पहले हुई।

जिला उपायुक्त कार्यालय में हुई इस बैठक में विधायक न्गुर्सांगलुर सनाते, वुंगजागिन वाल्टे, एल. हाओकिप, एलएम खौटे और पाओलियनलाल हाओकिप मौजूद रहे। इनके अलावा भाजपा चुराचांदपुर जिला अध्यक्ष थांगलाम हाओकिप भी बैठक में शामिल हुए। बैठक सुबह 11 बजे शुरू हुई और इसमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों पर चर्चा की गई।

यह हाल के दिनों में राज्यपाल भल्ला की राजनीतिक नेताओं के साथ दूसरी बैठक थी। इससे पहले रविवार को उन्होंने इंफाल घाटी से भाजपा के करीब 20 विधायकों से मुलाकात की थी, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष ए. शारदा देवी भी शामिल थे।


विपक्ष ने उठाए सवाल

कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह ने इन बैठकों को लेकर राज्यपाल पर पक्षपात का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चुनिंदा आमंत्रण लोकतांत्रिक परंपराओं को कमजोर करता है और जनता के निर्वाचित प्रतिनिधियों की आवाज को दरकिनार करता है।


वीवीआईपी दौरे से पहले चुराचांदपुर में एयर गन पर रोक

प्रधानमंत्री के संभावित दौरे को देखते हुए चुराचांदपुर जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए एयर गन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। जिला मजिस्ट्रेट धरुण कुमार एस द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति जिले की सीमा के भीतर एयर गन लेकर नहीं चल सकेगा, उसका इस्तेमाल या प्रदर्शन नहीं कर सकेगा।

आदेश में यह भी कहा गया है कि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान एयर गन से सुरक्षा संबंधी खतरा, अफरातफरी या भय की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। यह प्रतिबंध अगली सूचना तक लागू रहेगा। जिला पुलिस अधीक्षक को इस आदेश का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button