एसआईआर प्रक्रिया के खिलाफ सपाइयों का हंगामा
हजरतगंज से विधानभवन कूच की कोशिश, पुलिस से हुई नोकझोंक

लखनऊ। प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया शुरू होने के विरोध में बुधवार को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। हजरतगंज से विधानभवन की ओर कूच करने की कोशिश कर रहे सपाइयों को पुलिस ने रोक दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में काफी देर तक नोकझोंक होती रही। बाद में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर बस से ईको गार्डन भेज दिया।
बरेली महानगर उपाध्यक्ष समयुन खान की अगुवाई में कार्यकर्ता जीपीओ पर एकत्र हुए थे। वहीं से सभी विधानभवन कूच करने निकले। पुलिस के रोकने पर सपाइयों ने नारेबाजी और हंगामा किया।
सपा नेता समयुन खान ने कहा कि प्रदेश में 29 सितंबर तक एसआईआर की प्रक्रिया पूरी करनी है। जबकि चुनाव आयोग पहले से ही हर साल चार-पांच बार पुनरीक्षण कराता है। फिर भी मतदाता सूची में इतनी त्रुटियां क्यों हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने पिछले चुनावों में खुलकर सत्ताधारी पार्टी को लाभ पहुंचाया।
उन्होंने कहा कि आयोग ने एआई से फर्जी वोटर चयनित कर लिए, लेकिन सपा की ओर से दिए गए 17,986 एफिडेविट पर कोई जवाब नहीं दिया। प्रदर्शन में अमर बाल्मीकि, गजेंद्र यादव, रोज वारसी, मोहित सिंह, रोहित, इसराफील हाशमी, हिमांशु शर्मा समेत कईकार्यकर्ता शामिल रहे।