सहारनपुर
खेत में काम कर रहे मज़दूर पर हमला, बाप-बेटे ने लाठी-डंडों से पीटा
पीड़ित सुशील गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने कराया मेडिकल, कार्यवाही शुरू

शहरी चौपाल ब्यूरो फैय्याज अली आब्दी
नानौता। क्षेत्र के ग्राम शैखुपुरा में खेत पर काम कर रहे मज़दूर पर बाप-बेटे ने मिलकर हमला कर दिया। घटना में मज़दूर को गंभीर चोटें आई हैं।
पीड़ित सुशील पुत्र सिमरू ने थाना नानौता में तहरीर देकर बताया कि बुधवार सुबह वह अपने खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान खेत के पड़ोसी ने अपने बेटे के साथ मिलकर उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में सुशील गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को उपचार के लिए नगर की सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दबंग पिता-पुत्र के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।इस घटना से गांव में तनाव का माहौल है जबकि पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है।