शनि धाम मंदिर चोरी का खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार
पुलिस ने चोरी की नकदी 9,570 रुपये बरामद कर क्षेत्रवासियों का जीता विश्वास

शहरी चौपाल ब्यूरो फैय्याज अली आब्दी
नानौता , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन और अपराध नियंत्रण अभियान के तहत थाना नानौता पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए शनि धाम मंदिर चोरी की घटना का खुलासा कर दिया।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पाण्डुखेड़ी गांव निवासी हिमांशु और अरुण को रूहाडा पुलिया के समीप पानी की टंकी के पास से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 9,570 रुपये नकदी भी बरामद हुई।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। 7 जुलाई को मंदिर से हुई इस चोरी की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी थी और लोगों के मन में सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता पैदा हो गई थी।
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने जहां अपराधियों में खौफ पैदा किया है, वहीं स्थानीय लोगों का भरोसा भी मजबूत किया है। क्षेत्रवासियों ने थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार और उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कदम न केवल अपराध पर अंकुश लगाएंगे बल्कि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को भी सुनिश्चित करेंगे।
पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाने को दें ताकि अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके।