सड़क हादसों में कमी व जाम से राहत के लिए सहारनपुर पुलिस की बड़ी पहल
ई-रिक्शा व ऑटो चालकों को किया गया जागरूक, तय रूट पर चलाने के दिए निर्देश

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से सहारनपुर पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के आदेश पर, पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा के निर्देशन और प्रभारी यातायात अमित तोमर के नेतृत्व में यह कार्यवाही की गई।
अभियान के दौरान ऑटो व ई-रिक्शा चालकों को जागरूक करते हुए उनके वाहनों की दाहिनी साइड और पिछली खिड़की को बंद कराया गया, ताकि सवारियों को दाहिने या पीछे से बैठने-उतरने से रोका जा सके। पुलिस का मानना है कि इस पहल से न केवल सड़क हादसों में कमी आएगी, बल्कि शहर में जाम की समस्या भी घटेगी।
यातायात पुलिस ने ई-रिक्शा चालकों को निर्देशित किया कि वे अपने निर्धारित एवं आवंटित रूट पर ही वाहन चलाएं और नियमों का पालन करें। इसके साथ ही, सभी चालकों को अपने वाहनों पर चालक का नाम, पता, मोबाइल नंबर और परमिट की वैधता तिथि अंकित कराने के लिए जागरूक किया गया।
प्रभारी यातायात अमित तोमर ने बताया कि यह कदम आमजन की सुरक्षा और सुविधा के लिए उठाया गया है। उन्होंने कहा कि “शहर की यातायात व्यवस्था तभी दुरुस्त हो सकती है, जब ऑटो और ई-रिक्शा चालक नियमों का पालन करते हुए निर्धारित मार्ग पर संचालन करें।”इस दौरान कई स्थानों पर चालकों को मौके पर ही समझाया गया और भविष्य में यातायात नियमों का उल्लंघन न करने की हिदायत दी गई।