सहारनपुर
ऑपरेशन सवेरा : 68 किलो गांजा संग शातिर तस्कर गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर पुलिस की बड़ी सफलता, कार भी सीज

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे “ऑपरेशन सवेरा” अभियान के तहत थाना मीरापुर, जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त एक शातिर तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 68 किलोग्राम नाजायज गांजा बरामद किया। तस्करी में प्रयुक्त हुंडई सेंट्रो कार को भी पुलिस ने सीज कर लिया है।बरामद गांजा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि “ऑपरेशन सवेरा” के तहत नशे के अवैध कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि युवाओं को नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर ले जाया जा सके।